डीबीएस न्यूज, हरपुर तिवारी: क्षेत्र परतावल पनियरा मार्ग पर जंगल के किनारे बने अंग्रेजों के समय का बनरहवा पुल (कूणी) में आज अचानक बने होल से आवागमन बाधित हो गया। इस मार्ग पर अंग्रेजों के समय का बना हुआ पुल है जिसे क्षेत्र के लोगों द्वारा बनरहवा पुल के नाम से जाना जाता है। इस पुल पर आज शाम 4 बजे के लगभग 2 होल बन गए, जिसमें परतावल की तरफ से आ रहा एक पिकअप इस होल में गिर गया। गनीमत रही कि कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ, हर साल बरसात के समय इस पुल में होल हो जाता है। पी डब्लू डी के कर्मचारी हमेशा इससे ईंट गिरा कर चले जाते हैं, पर इस पुल की मरम्मत की कोई बात नहीं होती है, बस खाना पूर्ति होती है। शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं पी डब्लू डी।