डीबीएस न्यूज, महराजगंज: सोमवार को नवागत बीएसए ओम प्रकाश यादव का विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने स्वागत किया। काफी संख्या में शिक्षक स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नवागत बीएसए का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अटेवा पेंशन मंच, टेट मोर्चा महराजगंज सहित विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (New District Basic Education Officer) ओमप्रकाश यादव का अटेवा पेंशन मंच के जिलाध्यक्ष (District President) राजेश जायसवाल व जिला महामंत्री टीपी सिंह ने बुके देकर व फूल माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।
वहीं टेट मोर्चा महराजगंज के पदाधिकारियों ने भी नवागत बीएसए का गुलदस्ता देते हुए उनका स्वागत किया। पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि महाराजगंज जनपद में बहुत अधिक संख्या में शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर कार्य करते हुए लगभग 5 वर्ष पूरे हो गए हैं। नियमानुसार इनका पदोन्नति प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक/ जूनियर सहायक अध्यापक पद पर आवश्यक है।
इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह, गोपाल पटेल, अश्वनी पटेल, सुधीर त्रिपाठी, अभिनव पटेल, महेन्द्र कुमार वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, शिव सरन सिंह, अजय त्रिपाठी, बिनेश त्यागी, प्रदीप कुशवाहा, लोकेश सिंह आदि शिक्षको ने भी स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह भी देखे-