डी बी एस न्यूज, संतकबीरनगर: संतकबीरनगर से सबसे बड़ी और गंभीर खबर आ रही है आज संतकबीरनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान शिलापट्ट पर नामकरण को लेकर सांसद शरद त्रिपाठी व मेंहदावल बिधायक राकेश सिंह बघेल आपस मे भिड़ गए।
बतादे की दोनों नेता भाजपा पार्टी से ही बिधायक व सांसद है दोनों नेताओ में पहले तो नोंक झोंक हुई फिर बाद में ये दोनों इस तरह आग बबूला हो गए कि ये बड़ी झड़प में तब्दील हो गयी तबतक सांसद अपनी जूते निकलते और बिधायक जी पर एक के बाद एक बरसाते चले गए इसके बाद बिधायक जी भी क्यों रुके वो भी अपनी सीट छोड़ दे दनादन मुक्के चलाने लगे तबतक वह मौजूद अफसर बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत करा राहत की साँस लिए।
बड़ी बात तो ये थी कि ये वाक्या उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की मौजूदगी में हुआ इसके बाद मंत्री जी अपनी गाड़ी उठाये और लखनऊ को निकाल पड़े। आशंका जताई जा रही है कि ये मारपीट कही एज बड़े रंजिश का रूप न ले ले।