डी बी एस न्यूज, महराजगंज: चार माह से मानदेय के लिए विद्युत अधिकारियों का चक्कर लगा रहे संविदा कर्मियों के सब्र का बांध आखिरकार कल टूट गया। देर सायं कर्मचारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आवास की बिजली काट दी और आवास के समक्ष धरना देकर विद्युत विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। बिजली कटने की खबर सुनते ही अधिकारी हरकत में आ गए। एसडीओ आलोक रंजन, जेई आलोक कुमार गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाकर डेढ़ घंटे बाद आपूर्ति बहाल की। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि चार माह से मानदेय नहीं मिला। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से लेकर ठेकेदार तक चक्कर लगाया गया। सभी आश्वासन देते रहें, लेकिन मानदेय कब मिलेगा, इसका सही जवाब किसी के पास नहीं था। इस माह में होली का पर्व भी है। इसलिए चिता और बढ़ गई है, जिससे आक्रोश कर्मचारियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बिजली गुल कर दी थी। इस दौरान गब्बर, संदीप, कैलाश, रविद्र, गुड्डू, पप्पू, दिनेश, रविद्र, सुभाष वर्मा, सुदर्शन, संतोष कुमार, विनोद, गोरख, रोहित कुमार, संदीप निषाद आदि कई उपस्थित रहे।
अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने कहा कि मौके पर एसडीओ व जेई को भेजा गया था। फ्यूज में गड़बड़ी थी, विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मानदेय भुगतान प्रकिया जटिल होने के कारण समस्या आ रही है। सब कुछ पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाती है। वर्तमान में दो माह का भुगतान अति शीघ्र करने के लिए ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है।