डी बी एस न्यूज: रामलीला मैदान से कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 मिनट तक भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव को कड़ी मेहनत करके जितना है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि उन्हें संगठन के मूल्य को समझना चाहिए और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उनके तिलिस्म पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘एक हवा फैलती है मोदी आएगा सब ठीक हो जाएगा, सब जीत जाएंगे, बाजी पलट देगा।’ यह सुनना अच्छा लगता है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मोदी इस संगठन का एक बच्चा है। यदि हम संगठन की शक्ति को नहीं समझे तो ऐसी मीठी बातों में फिसल जाएंगे। अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
पीएम ने कहा कि चुनाव मजबूत और मजबूर सरकार के चुनाव को लेकर है। उन्होंने अपनी पार्टी को बेपरवाह होने के संकट के प्रति चेताया। उन्होंने कहा, ‘बारिश और बीज दोनों को अच्छा होना चाहिए। लेकिन हमें मालूम है कि यदि किसान समय पर खेत नहीं जोतेगा तो क्या बीज और बारिश का कोई मतलब रहेगा? ठीक इसी तरह राजनीतिक जमीन को भी तैयार करना पड़ता है। मेरा बूथ सबसे मजबूत हो। यही जीतने का मंत्र है।’
रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा सरकार के कार्यकाल ने यह साबित किया है कि देश सामान्य नागरिक के हित में बदल सकता है, सरकार बिना भ्रष्टाचार के भी चलाई जा सकती है और सत्ता के गलियारों में टलहने वाले दलालों को भी बाहर किया जा सकता है। भाजपा की सरकार का मूलमंत्र है सबका साथ-सबका विकास और एक भारत-श्रेष्ठ भारत। जब हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तो उनमें क्षेत्रीय अस्मिताओं और आकांक्षाओं के लिए पूरा स्थान है।’
विपक्ष के महागठबंधन को लेकर पीएम ने कहा कि पार्टियों ने कांग्रेस के सामने सरेंडर कर दिया है। विपक्ष के पास देने के लिए केवल भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार है। उनके पास कोई ऐसा स्पष्ट नेता नहीं है जो एनडीए का विकल्प हो। उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन का ट्रेलर दिख रहा है। तेलंगाना में इसकी हार हुई थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का कहना है कि उनका दर्जा किसी क्लर्क से भी बदतर है। राजनीति एक विचारधारा की होती है लेकिन यहां सभी लोग एक शख्स के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। हमें इसे समझना चाहिए और हर घर में जाकर यह समझाना चाहिए।’