महराजगंज जिले के सभी थाना क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार और शनिवार को मध्य नगर से होकर विभिन्न नदियों के घाटों पर मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सुबह से ही पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को बाहर निकाल कर वाहनों पर लादने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। डीजे और डंका के थाप पर हर जुलूस के साथ नाचते-गाते और जयकारे लगाते श्रद्धालु चल रहे थे। प्रतिमाओ के आगे-पीछे पुलिस बल भी यदा कदा दिख रही थी। विसर्जन जुलूस को देखने व मां की विदाई का दृश्य देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु सड़क के दोनों किनारों पर देर तक खड़े रहे। जुलूस समीप आते ही दर्शनार्थी भी मां के जयकारे लगा रहे थे। कई वाहनों पर प्रतिमा के समक्ष डांसर को भी थिरकते देखा गया। हर जुलूस पुलिस की अभिरक्षा में निकला। प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन की बीडिओ ग्राफी भी करायी।
पनियरा, श्यामदेउरवा , मिठौरा, नौतनवां, निचलौल संवाददाता के अनुसार इन जगह पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन हुआ।
पनियरा प्रतिनिधि के अनुसार
सात अक्टूबर को पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पनियरा टोला बरगदवा में दशहरा पर्व पर विद्युत पोल में भगवा झंडा लगाने को लेकर दो समूदायों के बीच हुए मार पीट को लेकर पनियरा थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह काफी चौंकना दिखे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव में रखे गए मां दुर्गा की प्रतिमा को शांति पूर्ण तरीके से विसर्जन कराया जिससे पनियरा थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नही घटा।
श्यामदेउरवा प्रतिनिधि के अनुसार
इसी तरह से श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के परतावल ,परसा खुर्द, श्यामदेउरवां, सोनकटिया, बड़हरा बरईपार आदि दर्जनों ग्रामसभाओ में मूर्ति विसर्जन प्रशासन की मौजूदगी में सकुशल सम्पन्न कराया गया एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा व सीओ सदर देवेन्द्र कुमार के निगरानी में अतिसंवेदनशील गांव सोनकटिया व बड़हरा बरईपार में शांति सुरक्षा के बिच मूर्ति विसर्जन किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा ज्ञानेन्द्र राय, डीसीआरबी प्रभारी ओमप्रकाश चौहान, सेक्टर मजिस्ट्रेड डा. संतोष जायसवाल, इंस्पेक्टर परसा मलिक अनिल कुमार, कानूनगो योगेन्द्र ओझा , हल्का लेखपाल के साथ भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
नौतनवा प्रतिनिधि के अनुसार
कस्बे में मूर्ति बिसर्जन का कार्यक्रम लगभग शाम को छः बजे से शुरू हुआ और देर रात तक बिसर्जन के लिए प्रतिमाये एक एक करके निकलती रही।
जिसमे ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हनुमान चौक पर बद्री अग्रहरि के आवास पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया।