सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवाक्षण मे आज बुधवार को थाना श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-196/20, धारा- 304,323,452 ,504 भा0द0वि0 में वान्छित अभियुक्तगण मनीष कुमार दुबे पुत्र रामप्रवेश सा0 व थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज व प्रिन्स कुमार दुबे पुत्र रामप्रवेश दुबे सा0 व थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया।
बुधवार को उ0नि0 रामचरन,मय हमराह कर्मचारीगण दौरान तलाश वांछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 196/20, धारा-304,323,452,504 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त गण को एसबीआई बैंक परतावल कप्तानगंज रोड से समय करीब 09:10 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत में लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान किया गया।