डीबीएस न्यूज, महराजगंज: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में अध्यापकों के अंतर्जनपदीय एवं पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन की अंतिम डेड लाइन दे दी गयी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , महराजगंज ओम प्रकाश यादव ने शासनादेश संदर्भ संख्या: 771 / 68-5-2020-15 ( 149 ) / 2010 बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 के मद्देनजर एक पत्रक 3078-84 पृ ० सं ० / / 2020-21 जारी कर अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण / पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदित शिक्षक / शिक्षिकाओं कहा है कि शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन दिनांक 24.09.2020 से 28.09.2020 के मध्य निस्तारित किया जाना है ।
इस संदर्भ में जनपद के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं जिनका आवेदन कतिपय कारणों से निरस्त / अस्वीकृत कर दिया गया है अथवा मेडिकल बोर्ड द्वारा लगायी गयी आपत्तियों के संबंध में है , उन्हें अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित दिनांक 24 के प्रातः 10.00 बजे से 25 सितम्बर 2020 के सायं 3.00 बजे के मध्य अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें । इसके उपरान्त प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा ।
महत्वपूर्ण बिंदु
शिक्षक-शिक्षिकाएं 25 सितंबर के सायं 3.00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी अंतिम रूप से आवेदन साक्ष्य के साथ बीएसए कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
बीएसए कार्यालय में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन सत्यापन 24 से 28 सितंबर के मध्य निस्तारित किया जाना है।