सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, कोल्हुई: जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग रूदलापुर के पास गुरूवार के सांय कक अनियंत्रित बाइक व साइकिल में टक्कर हो गया। जहां तीन लोग घायल हो गए। मौके की सूचना पाकर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने तीनो को एम्बुलेस से लक्ष्मीपुर सीएचसी में के लिए भेज दिया गया। जहां चिकित्सको ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को सांय हर्दी डाली निवासी भानमती, बेटी प्रतिमा को लेकर अपने दामाद के साथ बाइक से फरेन्दा के तरफ से हर्दी डाली गांव जा रही थी। जैसे ही बाइक रूदलापुर चौराहे पर पहुंची उसी दौरान एक साइकिल से टकरा गयी। बाइक राज मार्ग पर गिर पड़ी जहां भानमती, प्रतिमा, उस्का निवासी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर कोल्हुई थाने के दारोगा भगवान बक्स सिंह पहुंच गए। जहां उन्होने सर्व प्रथम घायलो को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। वही लक्ष्मीपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अरूण गुप्ता ने बताया की घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।