सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, ठूठीबारी: जनपद महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना टोला नवडिहवां के समीप तरहवां जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद जंगल के समीप गांव व क्षेत्र में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह में ग्राम बोदना के टोला नौडिहवा के कुछ लोग तरहवां जंगल की तरफ शौच के लिए गए थे। उसी दौरान एक उक्त जंगल मे एक भिलोर के पेड़ की डाली से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटकता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही -देखते लोगों की भीड़ जुट गई। जिसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस की दी गयी।
बता दे कि मिली जानकारी के मुताबिक शव की पहचान नौडीहवां गांव के ही रहने वाले निवासी रामशरण सहानी के माझिल पुत्र राहुल साहनी जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष केे रुप में हुआ। जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के पिता रामशरण सहानी ने बताया कि बुधवार को राहुल खेत में हम लोगो के साथ धान की कटाई करके घर आया और खाना खा कर सो गया। रात में कब घर से निकल कर चला गया किसी को पता नहीं चला। वही सूचना पा कर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस पेड़ की डाली से लटकती शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतार कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में ठूठीबारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।