सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाने पर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार जिले के तेज तर्रार पुलिश अधिक्षक प्रदीप गुप्ता ने किया अचौक निरीक्षण। बृजमनगंज थाने के सभी पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप।थाने की साफ सफाई, मेस एवं कार्य गुज़रियों का लिया जायजा उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही क्षम्य नही उसके उपरांत मीडिया द्वारा दुर्गामंदिर चोरी की घटना के बारे में पूछताछ मेंसवाल का जवाब देते हुए बताया कि दुर्गामंदिर चोरी की घटना का खुलाशा शीघ्र ही किया जाएगा।
मीडिया द्वारा फरेन्दा बृजमनगंज मुख्यमार्ग पर बीते दिनों हुई छिनैती की घटना जिसे बृजमनगंज पुलिस ने मीडिया के समक्ष दो दिनों में खुलासा करने की बात कही थी। परंतु अभी तक पर्दाफास न होने पर उन्होंने बताया कि मामला हमारे सज्ञान में नही है जैसे ही जानकारी मिलती है कार्यवाही की जाएगी। मीडिया द्वारा बीते दो दिन पूर्व बंनगढिया पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव मिला था तथा एक बाइक जहां बाइक चालक का कहीं आता पता नही चल रहा था। इस बारे में नवागत पुलिस अधीक्षक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राजू विश्वकर्मा जिसकी लाश का पोस्टमार्टम होने पर रिपोर्ट में आया की वह एक एक्सीडेंट नही बल्कि गला घोंट कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है और हमारी टीम द्वारा घटना स्थल से फरार सतीश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
इस दौरान थाने पर थानाध्यक्ष संजय दुबे, एस आई उमाकांत सरोज, एस आई परवीन सिंह दीवान राजेश सहित सारे स्टॉफ़ उपस्थित रहे।