सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महाराजगंज: जनपद महराजगंज में बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति महाराजगंज बैठे हड़ताल पर बिजली विभाग का काम पूरा दिन संभाले लेखपाल और पुलिस। बता दे कि आज दिनांक 5-10 -2020 को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति महाराजगंज ने निजी करण को लेकर पूर्णत हड़ताल कर दिया l विद्युत कार्य संभाल रहे हैं पुलिस और लेखपाल। बताते चलें प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार के क्रम में महाराजगंज जनपद मेंपूरे जनपद के विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लेते हुए प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है ।कि निजी करण यदि वापस नहीं हुआ तो आंदोलन जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। और आंदोलन को जन आंदोलन में बदल दिया जाएगा।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति महाराजगंज के संयोजक उपेंद्र नाथ चौरसिया ने कहा है कि समय रहते हुए निजी करण यदि वापस नहीं लिया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे । आंदोलन शुरू हो चुका है जनता को आंदोलन से जोड़ने की रणनीति बन चुकी है। बताते चलें कुछ सूत्रों से पता चला है कि आज लेखपाल और पुलिस ने मिलकर के विद्युत विभाग की कार्य को संभाला है। सोचिए यदि कोई दुर्घटना हो जाए तो कौन होगा जिम्मेदार।