सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में स्थित आद्रवन में आदिशक्ति लेहड़ा देवी मंदिर का निरीक्षण करने पहुँचें मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर। पहले उन्होंने माता का दर्शन किया उसके बाद मंदिर परिसर मे हो विकास कार्यो का निरीक्षण किया ।
मंदिर के सामने बने टीन सेट के नीचे फर्श पर पत्थर तथा टायल्स लगाने का निर्देश दिया तथा बगल मे बने निर्माणाधीन धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और कहा कि धर्मशाला से मेन रोड तक लिकं मार्ग जल्द से जल्द तैयार किया जाये बताते चलें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के लिए शिलान्यास किया था और करोड़ों रुपये आवांटित किया था जिसके बाद कार्य तेजी के साथ शुरू है। मंडलायुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल, फरेंदा सीओ अशोक मिश्रा, बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे,फोर्स के साथ मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।