डीबीएस न्यूज, कादीपुर: श्री बरनवाल सेवा समिति कादीपुर सुलतानपुर ने बरनवाल जाति के प्रवर्तक यौधेय महाराजा अहिबरन जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया।
बरनवाल समाज के लोगो ने महापुरुष के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर समाज के वन्धुओं ने अपने विचार व्यक्त किए व बधाइयाँ दी ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रमाकान्त बरनवाल एडवोकेट ने महिला सभा के गठन का आग्रह किया तथा महाराजा अहिबरन के नाम से डाक टिकट जारी किए जाने पर केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर बरनवाल युवा सभा अध्यक्ष संदीप बरनवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव कुमार बरनवाल, महामंत्री पंकज बरनवाल, राकेश कुमार बरनवाल, विनोद कुमार बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, पंकज बरनवाल, डा स्वामीनाथ बरनवाल, डा रामलोचन बरनवाल, हरिकेश बरनवाल, दयाराम बरनवाल, गिरीश चन्द्र बरनवाल, नवीन बरनवाल, भूतनाथ बरनवाल, रतन कुमार बरनवाल, अमित कुमार बरनवाल, अनूप बरनवाल, ओमप्रकाश बरनवाल, मनीष बरनवाल, राम बुझारत बरनवाल सहित बरनवाल सम्माज के अन्य उपस्थित रहे ।