डीबीएस न्यूज, नौतनवां: महराजगंज जनपद के नौतनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अरघा के कंपोजिट स्कूल अरघा में निशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्त एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान दिनेश सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वीरेंद्र त्रिपाठी और संचालन प्रधानाचार्य ऋषिकेश गुप्त ने किया।
बतादें कि नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत अरघा के कंपोजिट विद्यालय अरघा में प्रधानाध्यापक ऋषिकेश गुप्त की मेहनत काफी रंग लाई है उनके कठिन परिश्रम से विद्यालय की दशा और दिशा बदलती नजर आ रही है जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
निशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गुप्त नेे कहा कि इस विद्यालय को देखकर आज मुझे गर्व हो रहा है और यहाँ के सभी स्टाप बधाई के पात्र है। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए भरपूर योगदान देने का घोषणा किया।
शिक्षक शिव शंकर मद्धेशिया ने कहा कि जुनून और कर्तव्य पथ को प्रदर्शित करता है। यह विद्यालय इस वाक्य को चरितार्थ करता है।
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अभिषेक पांडे ने अपने संबोधन में वहां मौजूद लोगों को रीड एलांग बोलो एप्प के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस एप में एक फीचर दिया है जो कि एक एनिमेटेड कैरेक्टर है। यह बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करेगी। यह पूरी रीडिग खत्म करने के बाद बच्चों की तारीफ भी करती है। यदि शिक्षकों को हिदी अथवा अंग्रेजी के किसी उच्चारण में भ्रम की स्थिति होगी तो इस एप से मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे बिरेंदर त्रिपाठी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने परिषदीय विद्यालय के विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई करा कर पौधे भी लगाए गए। वही आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्रीचंद बरनवाल, किशोर मद्धेशिया, विजय चंद बरनवाल, विनय सिंह, संदीप वर्मा, कमलानन शुक्ला, जगदीश, अभिषेक, ज्योति, मंजू आदि शिक्षकगण व अभिभावक उपस्थित रहे।