डीबीएस न्यूज, रतनपुर: आज मिश्रौलियां हेड पर सदामोहन उपाध्याय के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें बहुत सारी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जैसे रतनपुर का ट्रांसफार्मर नौ दिन से खराब है, रोहिणी नदी के हेड का निर्माण, चकदह के बाढ़ से पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाई जाए तथा चकदह में स्थित गौ सदन के कर्मचारियों का वेतन समयानुसार दिलाई जाए, ऐसी बहुत सारी समस्याओं पर चर्चा की गई। सदामोहन उपाध्याय ने बताया कि हमने छः बिंदुओं पर जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां को ज्ञापन भी दे दिया है।
इस दौरान शिवकुमार पाण्डेय, डब्लू दूबे, गणेश पाण्डेय, शैल कुमार, दुर्गा तिवारी, मनिराम प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, मुन्ना गिरी, श्याम मोहन विश्वकर्मा, भरत प्रसाद, बबलू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।