डीबीएस न्यूज, नौतनवां: प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस व बैग का वितरण शुरू हो गया है।
शुक्रवार को विकास खंड नौतनवा के कंपोजिट विद्यालय बरवा में ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ने बच्चों को निशुल्क यूनीफार्म वितरित किया। ड्रेस पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे।
समय त्रिपाठी ने कहा भाजपा सरकार परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए यूनीफार्म, पुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन नि:शुल्क शिक्षा आदि योजनाएं संचालित हो रही हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी रहे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री वीरेंद्र कुमार राव, वीरेंद्र त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, राघवेन्द्र नाथ पांडेय, मनौवर अली, पवन कुमार शुक्ला, उमेश यादव, कमला नन शुक्ला, संजय जायसवाल, कौसल कसौधन, सुरेन्द्र प्रताप लोहिया आदि उपस्थित रहे।