सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना परिसर में बृजमनगंज के थानाध्यक्ष संजय दूबे की अध्यक्षता में शांति कमेटी की हुई बैठक, क्षेत्र के संभ्रांत व प्रधान एवं दुर्गा पूजा आयोजकों को बुलाई गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने कहा कि आगामी पर्व दुर्गा पूजा जल्द ही आ रहा है। मूर्ति स्थापना के लिए उपजिलाधिकारी फरेन्दा से आदेश लेना अति महत्वपूर्ण है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नही होगा। और इस बात का ध्यान देना होगा कि मूर्तियां चार फीट से ऊंची न हो। सभी को आयोजक को निर्देशित किया गया है कि कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुये थर्मलस्क्रेनिंग के साथ सेनेटाईजर रखना अति आवश्यक होगा। डीजे साऊंड का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा। मूर्ति विषर्जन में किसी भी तरह का जुलूस आदि नही निकलेगा।
इस पीस कमेटी की बैठक में दिलीप चौधरी, चंदू सिंह, दिलीप गुप्ता, सोहित साहनी, अमित पासवान, विनोद जायसवाल, मनोज चौधरी, गणेश जायसवाल, दिनेश कुमार, अफजल हुसेन, राम प्रीति विश्वकर्मा, सतरजीत लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।