डी बी एस न्यूज, महराजगंज: बहुप्रतीक्षित 100 शैय्या वाले महिला अस्पताल का शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से आनलाइन लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसी के साथ अस्पताल की ओपीडी सेवा शुरू हो गई। पहले दिन 85 मरीज देखे गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय ने कहा कि अस्पताल के चालू होने से मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और धन की भी बचत होगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरबी राम ने कहा कि शासन मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद, डा. विवेक श्रीवास्तव, डीपीएम नीरज सिंह, डा. एवी त्रिपाठी, डा. एके राय, डा. एम भाष्कर, डा. नवल किशोर, डा. निरूपमा उपाध्याय, डा. मयंक वर्मा, डा. टीपू सुल्तान, डा. संदीप कुमार मिश्र, फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे।