डी बी एस न्यूज, महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत लेहड़ा में कूड़ेदान, स्ट्रीट लाइट खरीद में नियमों का उल्लंघन कर आठ लाख बहत्तर हजार तीन सौ रुपये शासकीय धन के दुरुपयोग की पुष्टि होने पर पुलिस ने प्रधान, सचिव और एडीओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में सामने आया कि कूड़ेदान लगाने का प्रस्ताव खुली बैठक में नहीं पास हुआ और बिना टेंडर के ही 20 कूड़ेदान की खरीदारी की गई। इसके बदले में प्रत्येक कूड़ेदान 6700 रुपये प्रति के दर से 134000 रुपये भुगतान की गई की। लेकिन फर्म को भुगतान करते समय आइटी एवं जीएसटी को भी नजरअंदाज की गई है।इसी प्रकार ग्राम में कुल 20 सोलर लाइट भी लगाई गई। इसमें 10 सोलर लाइट 233500 रुपये एवं पुन: 10 सोलर लाइट का बिना दर के 219000 रुपये का भुगतान किया गया। शासनादेश के अनुसार एक लाख तक कोटेशन के आधार पर तथा उससे अधिक पर टेंडर के आधार पर टेंडर के आधार पर सामान की आपूर्ति लिए जाने का निर्देश है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वित्तीय नियमों के विपरीत मात्र बिल प्राप्त कर बहुत बड़ी धनराशि का भुगतान किया गया है। इसके अलावा 2017 में पथ प्रकाश के लिए प्रस्ताव पास हुआ। प्रथम बार 38 स्ट्रीट लाइट का 248900 रुपये तथा छह अदद स्ट्रीट लाइट का भुगतान 36900 रुपये किया गया। यह शासकीय धन का दुरुपयोग है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी बृजमनगंज की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान रमाशंकर यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विष्णु प्रिया दुबे तथा अरविद कुमार पांडेय एडीओ आइएसबी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।