डीबीएस न्यूज, फरेंदा: युवाओं ने प्राथमिक विधालय फरेंदा प्रथम के पुनर्निमाण के संबध में उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
युवा भारती के पूर्व जिलासंयोजक शिवम जायसवाल ने कहा की प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। हमारे यहा का सबसे पुराना स्कूल है, इस स्कूल के भवन की मरम्मत करने की जरूरत है। इन भवनों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कोरोना कोविड-19 महामारी विद्यालयों में शिक्षण सत्र शुरू हो शुरू हो सकता है। ऐसे में बच्चे स्कूलों के जर्जर भवन में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। स्कूलों के खस्ताहाल भवनों को देख अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। इसका असर परिषदीय स्कूलों में होने वाले नामांकन भी पड़ रहा है। हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा की जर्जर भवनों की मरम्मत और निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजकर बजट की मांग करूंगा।
इस दौरान नवीन सोनकर, रवि, संदीप सिंह, विशाल वर्मा, शिवराज जायसवाल, जगदम्बा उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहें।