सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व हैण्ड वाश दिवस पर हाथ धूलने के कार्यक्रम में हाथ धूल कर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता बताया। उन्होने कहा कि इस समय कोविड 19 महामारी कोरोना से बचाव व स्वंय स्वस्थ रहने के लिए हाथ को साबून, हैण्डवाश से साफ कर ही भोजन करना या पकाने, से बिमारियो से बचाव होगा।
उन्होने कहा कि हैण्डवाश डे अभियान के रूप में लेकर सभी आगंनवाडी केन्द्र,स्वास्थ्य कार्यालयो,हास्पीटलो व सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथाविद्यालयो, महाविद्यालयो में भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। आगंनवाडी केन्द्रो पर कार्यकत्रियो द्वारा आम लोगो में भी हाथ सफाई से स्वच्छता व स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायते व ग्रामीण स्तरीय अधिकारी कर्मचारी लोगो में कोरोना संक्रमण से बचाव व स्वस्थ रहने हेतु भोजन से पहले, नाक, मुह, आँख, खासने एंव छींकने व शौच पश्चात हाथ धूलने के बारे में जागरूकता लाये, जिससे आमजन को भी जानकारी हो सके।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, अपर एस डी एम अविनाश कुमार, श्रीनाथधर दुबे, रामप्रवेश, लालबहादुर के आमपब्लिक भी मौजूद रहे।