रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल, डीबीयस न्यूज़
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में सोमवार को सदर विधायक श्यामधनी राही ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस,पुस्तक व, बैग का वितरण किया तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है, और शुद्ध वायु और स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक भी है। पेड़ पौधों को लगाने के बाद उसे सुरक्षित और संरक्षित रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा, तभी पेड़ पौधे सुरक्षित रहकर धरा पर आभूषण की तरह सुंदर लगेंगे, और पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने विद्यालय में नए नामांकित बच्चियों को निःशुल्क पुस्तक, ड्रेस और बैग प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशिर्वाद दिया। विधायक शयामधनी राही ने विद्यालय के पेड़ पौधों,साफ़ सफाई व हरियाली से बेहद आकर्षक परिवेश को देखकर प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने विधायक सहित आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी अभिनव ओझा, प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौधरी, सतीश चौधरी, पार्वती चौधरी समीउल्लाह, संतोष दूबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।