रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल, डीबीयस न्यूज़,
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर।
कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने सोमवार को विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 10 में नवनिर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत निरंतर प्रदेश के प्रत्येक परिवारों में शौचालय का निर्माण करवा रही है। इसी क्रम में स्वच्छता बनाए रखने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सराहनीय पहल पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है जिसके सापेक्ष आज बर्डपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 10 में नवनिर्मित शुलभ शौचालय का शुभारंभ किया। जिसका लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा और उन्हें शौच हेतु बाहर खुले में नही जाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने संचारी रोग के नियंत्रण तथा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर निरंतर हाथ धुलते रहने हेतु उपस्थित ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में साबुन का वितरण भी किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी संजय वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंबर 10 हरिशंकर चौधरी ,खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, सेक्रेटरी अभिनव ओझा, श्रीमती पार्वती देवी, कलीमुल्लाह ,जोखू विश्वकर्मा, संतोष दुबे ,भानु सिसोदिया, रामनिवास चौधरी ,परवेज खान ,आदि उपस्थित रहे।