डीबीएस न्यूज, नौतनवां: मंगलवार को हिंदुस्तान टाइम्स और हिंदुस्तान के सहयोग से फेडरल बैंक स्पीक फॉर इंडिया – दिल्ली संस्करण का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया जिसमें नौतनवां के युवा प्रतिभावान विनायक गुप्ता ने क्वालीफाई कर नौतनवां सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम युवाओं को समकालीन सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर बहस करने और विरोधात्मक दृष्टिकोणों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जबकि उन्हें समाज में परिवर्तन करने वालों की भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 62,000 से अधिक प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे जिसमें से नौतनवां के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश गुप्त के सुपुत्र विनायक गुप्ता ने जीत हासिल की। इसके बाद विनायक गुप्ता को सम्मान के तौर पर दो लाख 25 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
नौतनवां के लाल श्री गुप्ता को पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, प्रसिद्ध एथलीट और पैरालिंपियन दीपा मलिक और आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
स्पीक फॉर इंडिया ग्रैंड फिनाले विजेता विनायक गुप्ता के पिता जगदीश गुप्त ने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। मेरे बेटे ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया इसके साथ ही नौतनवा क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो ने उनके इस उपलब्धि पर बधाइयां दी।