रवि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,महराजगंज: जनपद महराजगंज के अम्बेडकर पार्क में उध्योग व्यापार मंडल की बैठक व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मत्स्य राज्य मंत्री श्री जय प्रकाश निषाद व भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता श्री श्याम बिहारी मिश्र, संसद पंकज चौधरी, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल,पनियरा विधायक शिवेंद्र सिंह के अलावा महराजगँज के चेयरमैन
कृष्णगोपाल जयसवाल भी मौजूद रहे जिसमे नौतनवा ब्लॉक के ग्राम सभा हरदी डाली के व्यापारी वर्ग के लोगो ने भी शपथ ग्रहण समारोह मे शपथ लिया।
शपथ लेने वालों में हरदी डाली उद्योग ब्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि प्रकाश मिश्र,मंत्री कौशल जयसवाल,उपाध्यक्ष प्रमोद पासवान,कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द जसवाल, ईश्वर चौधरी ,दिनेश भारती,खनुवा से धीरज साहनी,कुल बहादुर थापा को भी शपथ दिलाई गई नौतनवा से व्यापार मंड़ल के युवा नेता और संगठन के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अभिषेक जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यापार मंडल के लोगो के साथ मैं हमेशा से ही खड़ा हूँ चाहे लाठी खानी हो या लाठी चलानी हो आप अपने भाई को तुरंत अपने साथ पाएंगे साथ ही महरजगंज के चैयरमेन कृष्ण गोपाल ने कहा कि एक व्यापारी 100 के बराबर होता है अगर व्यापारी वर्ग किसी नेता की मदद न करे तो हो गई नेतागिरी आदि बहुत सारी बातों के साथ सभी पदाधिकारियों का स्वागतग़ान बच्चियों द्वारा गाया गया साथ ही सब को बैच लगाकर सम्मानित किया गया साथ ही नौतनवा के वरिष्ठ व्यापार मंडल के सदस्य सरदार सहेंद्र सिंह जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और खाना खिलाकर सब को विदा किया गया व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारों के साथ बैठक का समापन किया गया।
उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज के जिलासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री जय प्रकाश निषाद,कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मा0श्री श्याम बिहारी मिश्र, विशिष्ट अतिथि सांसद महराजगंज श्री पंकज चौधरी, प्राकलन समिति के अध्यक्ष विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सिसवा श्री प्रेम सागर पटेल, विधायक सदर श्री जय मंगल कनौजिया ,नपा महराजगंज के अध्यक्ष श्री कृष्णगोपाल जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकुट अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री कन्हैया अग्रवाल,आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री सुरेश रुंगटा, सत्य प्रकाश मुन्ना ,दीपू जायसवाल, बैजनाथ जायसवाल, विजय रौनियार, काशीनाथ वर्मा, प्रभाकर पटेल, रतनलाल गुप्ता, विवेक गुप्ता, विकास जायसवाल, राधेश्याम सिंह,भगवती स्वर्णकार एवं जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल सहित जनपद के व्यापारी प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।