डी बी एस न्यूज,मेंहदावल: बेलहरकलां ब्लॉक में शुक्रवार को पशु पालकों को जागरूक करने के लिए पशु विभाग द्वारा में पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने गौपूजन करने के साथ आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में पशुओं की जांच करने के साथ ही साथ पशु पालकों को पशुओं को होने वाले बीमारी और उससे बचाव करने के उपाय की भी जानकारी दी गई।
इस मेले में पशु विभाग द्वारा पशुपालकों को पशुओं में होने वाले विभिन्न बीमारियों खुरपका, मुँहपका, गला घोटू, थनैली आदि रोगों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा टी पी मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी बेलहर डाक्टर ए के शर्मा व अन्य डाक्टरों द्वारा लोगो द्वारा लाए गए बीमार पशुओ को देखा गया। मेले में शुक्रवार को कुल 200 पशु पालकों का रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें उचित दवा दी गई।
इस पशु आरोग्य मेले के अवसर पर बीडीओ विजय कुमार पाण्डेय, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा ए के शाही, एडीओ पंचायत रविन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव रवि वत्स ,सौरभ चौधरी, राजेश पाण्डेय, कन्हैया यादव, रामदास गुप्ता, हेमंत प्रसाद यादव, राम बहादुर, अजय कुमार मिश्र, शैलैष साहनी, हरिश्चंद्र चौधरी, बाबूराम पांडेय, राज केशरी शुक्ल, हरीराम, महेश आदि लोग उपस्थित रहे।