डीबीएस न्यूज, नौतनवा/ महराजगंज: नौतनवा तहसील में योगी सरकार के महत्वकांक्षी प्रोग्राम संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय समिति (जिला टास्क फोर्स ) की बैठक उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन बीएमसी अरशद हुसैन ने किया।
बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जायेगा। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा अभियान में सभी विभागों को सामूहिक सहयोग का निर्देश दिया।
उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने संचारी रोग नियंत्रण के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का आवाहन करते हुए कहा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सभी सम्बन्धित विभाग संचारी रोग एवं दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने पशु विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में सूअर बाङो को चिन्हित कर साफ सफाई करवाएं, उनके परिवार को भी जागरूक करें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए अभियान का सफल संचालन के लिए नोडल विभाग नामित किया गया है।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि संचारी रोग जापानी इंसेफेलाइटिस एक जानलेवा बीमारी है और पूर्वांचल के 4 जिलों में अपने चरम सीमा पर भयावह है। सभी भागों को पूरी इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिससे नौतनवा प्रदेश में सबसे अच्छा करें और बीमारी से मुक्ति मिले। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यतः निम्नलिखित बिंदुओ पर हुई चर्चा
1 आशा कार्यकत्री घर-घर भ्रमण कर रोगियों का जांच करेंगे। नियमित टीकाकरण किया जाएगा ।
2पशु विभाग से संबंधित- सुकर पलको का चिह्नआंकन कर उनको आबादी से बाहर विस्थापित करना तथा जागरूक करना।
3 पंचायती राज विभाग द्वारा- साफ सफाई तथा लारवा को खत्म करने के लिए छिड़काव करना ,शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, हैंडपंपों का मरम्मत,
4 बाल विकास परियोजना की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार बुखार का प्रशिक्षण प्रदान करना बचाव हेतु कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण करना aes/जे0 ई0रोग से विकलांग कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार विशेष रूप से वितरण करना ।
5 शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न जागरूकता के साधनों के द्वारा अभिभावकों को और बच्चों को जागरूक करना, साफ-सफाई रहने हेतु ।
6 सिंचाई विभाग -जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकना।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी नौतनवा अनिल यादव, खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर सुधीर पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडे, डा अरविंद गिरी, विनीता वर्मा, संजय श्रीवास्तव, रमेश कुमार, कंचन लता आदि मौजूद रहे।