सन्तोष कुमार कि रिपोर्ट
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने जिले के थाना कोतवाली सदर सर्किल के थाना को सिद्धार्थनगर, उस्का बाजार, मोहाना, लोटन, कपिलवस्तु व महिला थाना का अर्दली कक्ष व अपराध समीक्षा गोष्ठी कर सर्किल की कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये गये।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। विवेचकवार सभी मुकदमों की समीक्षा की गयी तथा गुण-दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे अभियानों में रूचि लेकर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।