डी बी एस न्यूज,महराजगंज: आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के सभी शासकीय प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना है। शासन-प्रशासन के आदेश के बाद भी विद्यालयों के कायाकल्प में जिम्मेदारों द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। इसकी पुष्टि होने पर शासन ने नाराजगी जाहिर की है। शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को भेजे पत्र में कहा कि समस्त प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर बेसिक विद्यालयों में फर्श व दीवाल पर डेढ़ मीटर ऊंचाई तक टायल्स लगाने का कार्य पूर्ण करें। स्कूल शौचालय में टायल्स, दीवार सहित तथा शौचालय को यूनिसेफ गाडल पूर्ण कराएं। हैंडवाशिग की सुविधा, खिलौना के लिए रूम, स्वच्छ जल पीने की सुविधा (आरओ) , किचेन गार्डेन, स्कूल का पूर्ण मरम्मत करते हुए सुंदरीकरण, मनरेगा से बाउंड्रीवाल का निर्माण, प्रांगण में जल जमाव न हो, इसके लिए मिट्टी भराई का कार्य मनरेगा से, उच्च गुणवत्तापरक पेटिग, चित्रात्मक, मिड डे मिल शेड, बच्चों को उचित पठन-पाठन हेतु उच्च स्तरीय बैठने की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। साथ ही साथ विद्यालय की बाउंड्रीवाल न्यूनतम छह फिट तक की हो तथा विद्यालय के दरवाजे, गेट लोहे के प्रयोग किए जा सकते हैं, जिससे विद्यालय बंद होने के उपरांत अराजकतत्व आदि विद्यालय की परिसंपत्तियों को क्षति न पहुंचा सके। डीपीआरओ ने लिखा है कि जनपद में कायाकल्प के अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं होने पर निदेशक पंचायत राज और मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही निर्देश दिया है कि उपरोक्त बिदुओं को तत्काल पूर्ण कराएं, अन्यथा की दशा में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए संबंधित सचिव, ग्राम प्रधान एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Very nice Training