डी बी एस न्यूज,नौतनवा: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र चण्डीथान में एकदिवसीय भब्य भक्तिमय आध्यत्मिक महोत्सव कार्यक्रम का आगाज आगामी 28 मार्च को माँ आदि शक्ति जगत जननी शतचंडी देवी के प्रांगण में होना सुनिश्चित किया गया है।
महोत्सव कार्यक्रम में विशाल जागरण का आयोजन भी किया गया है जिसमे क्षेत्रीय कलाकार, जनपद के अन्य क्षेत्रों से महात्मा, साधुसंतों सहित समाज पर अपनी सकारात्मक दृष्टि प्रकाशित आने वाले प्रकांड विद्वान आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे और लोगो को अपने बिचारो से लाभान्वित करेंगे। आयोजन में भोजपुरी लोकगीत बिरहा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है कार्यक्रम में यज्ञ के बाद प्रसाद बितरण किया जाएगा।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज 25 मार्च को आयोजक समिति के नेतृत्व में कार्ययोजना की बैठक किया गया है जिसमे महोत्सव की रूपरेखा तय किये साथ ही आयोजन को सफल बनाने को लेकर आवश्यक मुद्दे को चिन्हित किया गया।
बैठक में समस्त क्षेत्रवासियों को भारी संख्या में उपस्थित होने को आमंत्रित किया गया है लोगो से अपील किया गया है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर आयोजन को सफल बनावे साथ ही संतो के बिचारो को सुन कर लभवन्तित होवें।
बैठक में मुख्य रूप से प्रभुनाथ यादव (समाजसेवी), रामा यादव (बिरहा गायक), संदीप सिंह (सेवाभारती), विशाल सिंह सहित अन्य सहयोगी ग्रामीण उपस्थित रहे।