डी बी एस न्यूज, नौतनवां: नौतनवा तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो शिव प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो चंद्रभान प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया । नौतनवा तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो शिव प्रसाद मिश्रा ने नौतनवा थाना में तहरीर देकर सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो चंद्रभान प्रसाद पर पोखरी संख्या 208 रकबा 0.858 हेक्टेयर, 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु स्वीकृति की पत्रावली गायब करने का आरोप लगाया था। उच्चाधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में लेते हुए चंद्रभान प्रसाद निवासी पतरेंगवा टोला शीतलापुर थाना कोतवाली के खिलाफ धारा 409 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को नौतनवा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया कि आरोपित सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो चंद्रभान प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां कोर्ट ने जेल भेज दिया।