डी बी एस न्यूज, नौतनवां: स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद नौतनवा के खनुआ चौराहे के समीप एक मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर पर बनने आई बाइक को रविवार की देर रात मनबढ़ों ने फूंक दिया। यह घटना नौतनवा थाना से महज 100 मीटर दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं लगी। हालांकि दुकानदार ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दिया है।
नौतनवा कस्बा निवासी श्याम कुमार की खनुआ चौराहे के समीप श्याम आटो गैरेज के नाम से दुकान है। रविवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक को बाहर खड़ा कर अपने घर चला गया। रात में 11:30 बजे आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान पर खड़ी बाइक को किसी ने आग लगा दिया हैं। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने कस्बेवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया कि डायल 100 पुलिस ने एक युवक को पकड़कर थाने लाई है। युवक से पूछताछ की जा रही है।