महराजगंज : तराई के इस जनपद में क्राइम पर कंट्रोल के लिए शासन ने 299 पुलिस कर्मी भेजे हैं। गैर जनपद से आए इन पुलिस कर्मियों में से 30 को कोतवाली, 17 को पनियरा, 18 को पनियरा, 18 को घुघली, 20 को फरेंदा, 18 को श्यामदेउरवा, 18 को पुरंदरपुर, 18 को बृजमनगंज, 17 को कोल्हुई, 20 को निचलौल, 23 को कोठीभार, 12 को चौक, 12 को ठूठीबारी, 20 को नौतनवा, 15 को सोनौली, सात को सोहगीबरवा, 12 को बरगदवा, 12 को परसामलिक व 10 को महिला थाने पर तैनात किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने दी।