डी बी एस न्यूज,महराजगंज: मिठौरा प्रतिनिधि के अनुसार आज शुक्रवार को दीपावली पुजोत्सव के पावन पर्व पर श्री लक्ष्मी माता की स्थापित मूर्तियों का बिसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
मूर्ति बिसर्जन कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्र वासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। मिली जानकारी के मुताबिक मूर्तियों के बिसर्जन में मिठौरा क्षेत्र के नदुवा ग्राम सभा के प्रत्येक घर से पुरुषों व महिलाओं का समूह लम्बी लम्बी कतारों में ढोल नगाड़ों और डीजे के भक्ति मय गानों पर थिरकते नजर आए। पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण छाया रहा। प्रशासन की भागीदारी की भी लोगो ने खूब सराहना किया बिसर्जन यात्रा के दौरान प्रशासन के जवान भी चौकस दिखे।
मूर्ति बिसर्जन का कार्यक्रम नदुवा से रेहरा वाया बसंतपुर होते हुए झनझनपुर चौराहे के समीप रोहिन नदी में विसर्जित हुआ।
जिसमे मुख्य रूप से ग्रामप्रधान अजय जायसवाल, नारद जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, टिकेश्वर, लक्की, अजय पटेल, गणेश, आकाश, नाथू, सोनू, सूरज बंगाली सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता व अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
समिति के आप क्या हैं प्रदीप जायसवाल जी आप से समिति के सदस्य पुछ रहें है ।