डीबीएस न्यूज। आज दिनांक 21/10/ 2020 को नव ज्योति सिद्धार्थइन्टर कालेज बर्डपुर प्रकाश नगर सिद्धार्थनगर में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ पी यादव द्वारा नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत महिला आत्मरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, बाल विवाह, नारी सम्मान ,के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।
सूक्ष्म व्यायाम (5 मिनट ), किक पंच ब्लॉक (10 मिनट ), गर्दन पकड़ को छुड़ाने काउंटर अटैक (17 मिनट )करने आदि का पुनरावलोकन एवं अभ्यास भी कराया गया तथा साथ साथ मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को शपथ भी दिलाया गया।