डीबीएस न्यूज, महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया के पास वैगनार कार और ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी ब्यक्ति मेंहदावल के थे। मेंहदावल से सभी ब्यक्ति नौतनवा के हरदीडाली ग्रामसभा में तिलक लेकर जा रहे थे कि ट्रैक्टर टाली के चपेट में आ जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो में
1. अमित साहू पुत्र चन्दर शाहू निवासी मेंहदावल
2.संजय शाहू उम्र पुत्र बैजनाथ शाहू 32 वर्ष
3. विक्रम मौर्य उम्र 25 वर्ष
4.गौरव मौर्य पुत्र विक्रम मौर्य उम्र 7 वर्ष
5. सुनील मौर्य पुत्र रामचन्दर मौर्य उम्र 25 वर्ष
ये गंभीर रूप से घायल हो गये हैं मौके पर पुरन्दरपुर पुलिस पहुँच घायलों को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।