डी बी एस न्यूज,महराजगंज: पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच की जिला इकाई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिलाध्यक्ष लालधारी यादव ने कहा कि संगठन की ओर से बहुत पहले से जिला मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की जा रही है, लेकिन मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि डीएम को दिए गए ज्ञापन में शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला मुख्यालय के चारों तरफ बाईपास बनवाने, जिला अस्पताल में अलग से 10 बेड का इंसेफेलाइटिस वार्ड बनवाने व चानकी घाट पर बने पुल के दोनों तरफ सड़क बनवाने की मांग की गई है। सड़क बन जाने से इस रास्ते आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो सके। जिले में बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान न मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने, सिंदुरिया-निचलौल को चौड़ा किए जाने, ग्रामसभा लक्ष्मीपुर के समीप निचलौल तहसील के तहत आने वाले नेपाल बार्डर से चंदन नदी तक भौरहिया नदी के दोनो तरफ बांध बनवाने आदि की मांग भी की गई है। इस मौके पर जगदंबा शरण श्रीवास्तव, रामसमुझ तिवारी, चंद्रशेखर साहू, जितेंद्र अग्रवाल, भोला जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी, पुष्पा निषाद, संजय त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।