डी बी एस न्यूज,महराजगंज: जनपद महराजगंज के लिए सबसे बड़ी खबर…
शासन द्वारा मंगलवार की देर रात जारी किया गया एक लिस्ट जिसमे 29 आईपीएस और 14 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।
महराजगंज के एसपी के रूप में रोहित सिंह सजवान की नई नियुक्ति हुई है रोहित सिंह सजवान 2013 बैच के आईपीएस अफसर है मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय युवा आईपीएस रोहित काफी तेजतर्रार स्वभाव के जाने जाते है अब देखना ये है कि महाराजगंज में ये अपनी कार्य की खासा कैसी छबि पेश करते है। अपनी पिछली पोस्टिंग में ये बीते सात महीने में एसपी सिटी उत्तरी गोरखपुर में तैनात थे।
रही बात एसपी आर पी सिंह की तो उनकी पोस्टिंग महराजगंज से भी बड़ा जनपद गोंडा में में किया गया है। आर पी सिंह अपने अच्छे कार्यो से काफी जाने जाते थे मार्च 2017 में इन्हें जनपद के एसपी नियुक्त किया गया था योगी जी के सीएम बनते ही इनका कार्यकाल यहाँ काफी अच्छा साबित हुआ इसीलिए इसे देखते हुए माना जा रहा है कि इनकी पोस्टिंग और भी बड़े जनपद गोंडा में एसपी के रूप में कर दी गयी है।
कौन है रोहित सिंह सजवान
डी बी एस न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार रोहित मुख्य रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है अपने परिवार में ये तीन भाइयों में सबसे बड़े है बाकी दो भाइयों में एक नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है तो दूजा कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा है। बाकी इनके पिता एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है और माता गृहणी है।
2013 बैच के आईपीएस श्री सजवान वर्ष 2015-16 में कैम्पियरगंज क्षेत्र के सीओ के पद पर कार्य कर चुके हैं। पहले वह मुरादाबाद में अंडर ट्रेनिंग सीओ के रूप में काम कर चुके हैं।