सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, श्यामदेउरवा: जनपद महराजगंज के श्यामदेउरवा थाने के अंतर्गत दो अभियुक्त गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे थे। जिसे आज श्यामदेउरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। बता दे कि मिली जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक शरद कुमार भारती ने अपने हमराहियों के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग गश्त पिकेट व तलाश वाछिंत वारन्टी मे मामूर थे। तभी मुकदमा वादी की सूचना पर मु0अ0सं0-208/2020 धारा- 323, 504, 506, 307, 427, 379, 332, 353 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट व 26,77 व 41/42 भारतीय वन अधिनियम व 3/11 उत्तर प्रदेश आरा मशीन स्थापना विनिमय नियमावली 1978 में वांछित अभियुक्तगण विरेन्द्र सिंह पुत्र झिनकु सिंह निवासी अतरवलिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर व अमेरिका उर्फ अम्बिका यादव उर्फ मिट्टू पुत्र बनारसी निवासी नटवा जंगल टोला अहिरन थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज को ग्राम गोधवल से रविवार को कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान किया गया जहां से दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।