डीबीएस न्यूज, रतनपुर: ग्रामसभा बैकुंठपुर के टोला बोदरवार में पिछले वर्ष से ही गेहुंअन सांप का आतंक चल रहा है, ग्रामीण बता रहे हैं कि पूरब सीवान (अतीकुर्रहमान के खेत ) में सर्प का स्थाई निवास है। पिछले वर्ष दो कुत्तों तथा एक व्यक्ति को काट चुका है। आदमी देखकर दौडा लेना तो आम बात है, अभी हाल में ही पांच दिन पहले अतीकुर्रहमान पुत्र शेरखान को सर्प ने डंसा। बताते चलें कि अतीकुर्रहमान खेत में ग्रे थे उसी समय उनको दौड़ा कर काट लिया । तत्काल रहमान ने शोर मचाया ग्रामीण जुटे ब्लेड से काट कर तत्काल काला विषाक्त खून ब्लेड से काटे हुए स्थान से दबा कर निकाला गया,जो प्रत्यक्ष दर्शियों के हिसाब से खून काला निकल रहा था। इसके बाद उन्हें रतनपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी जान बच गई। आज कुछ ग्रामीण जैसे रामप्रीत यादव , समसुद्दीन, महमूद खान, मटेलू, अलाउद्दीन खां, सोहराब,मकालू इत्यादि बहुत सारे ग्रामीण एकत्रित होकर सर्प से बचाव के लिए मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बन विभाग को सूचित कैसे किया जाए क्योंकि फसल पक गयी है इसको काटा कैसे जाएगा। कुछ लोगों ने सपेरा बुलाने की बात कही। पूरे टोले में दहसत का माहौल है।