डी बी एस न्यूज,महराजगंज: गुरुवार को लगभग चार बजे कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता व जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से गोसदन मधवलिया का निरीक्षण किया। गोवंशीय पशुओं
के लिए 10 गुना चारा उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही परिसर में खोदे गए दो तालाबों में अविलंब पानी की व्यवस्था किए जाने के लिए बोरिंग कराए जाने हेतु कहा। इस दौरान अपर निदेशक डा. यूपी सिंह, डीएफओ मनीष सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजीव उपाध्याय, उपजिलाधिकारी देवेंद्र कुमार, तहसीलदार राहुल देव, वन क्षेत्राधिकारी जगन्नाथ प्रसाद , सुपरवाइजर सचिन मद्धेशिया सहित गो सदन के गोसेवक आदि उपस्थित रहे।