अजहरुद्दीन की रिपोर्ट…
डी बी एस न्यूज, महराजगंज:कोल्हुई मदरसा कुल्लिया इमाम इब्ने कय्यम के बच्चों ने कोल्हुई कस्बे में रैली निकाल कर लोगो को अपने मताधिकार के लिए जागरूक किया। मदरसे के बच्चों ने कस्बे में सभी लोगो को एक-एक पर्ची भेंट कर मतदान के लिए जागरूकता के विचार का लोगो मे संचार किया और मतदाताओं से शपथ लेने हेतु अपनी देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को मजबूत बनाये रखने एवं निर्वाचन के लिए धर्म, वर्ग, जाति, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने बहुमूल्य मताधिकार का सदुपयोग करने हेतु लोगो में जागरुकता का संचार किया।
इस मतदान जागरूकता समारोह शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी रामनयन प्रसाद, मास्टर शोएब अतहर व मदरसे के समस्त शिक्षक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।