सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, निचलौल: जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना निचलौल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आंगतुक रजिस्टर, मालखाना, महिला व पुरूष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली। अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया।आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
कार्यालय के निरीक्षण के बाद महोदय द्वारा वहां स्थित मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। मेस में बनने वाले भोजन को साफ व स्वच्छ रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को आदेशित किया गया।