डी बी एस न्यूज,महराजगंज: पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार को कोल्हुई व नौतनवा थाने तथा सोनौली चौकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर के साफ-सफाई, अभिलेखों व असलहों के रखरखाव आदि को देखा तथा जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। किसी मामले में लापरवाही प्रदर्शित न की जाए। कोल्हुई संवाददाता के अनुसार एसपी ने थाने में अभिलेखों व असलहों के रखरखाव की स्थिति देखी। परिसर में साफ-सफाई को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, भारत भूषण सिंह यादव, वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नौतनवा कार्यालय के मुताबिक थाने के निरीक्षण में एसपी ने कहा कि न्याय की उम्मीद लिए थाने पहुंचने वाले पीड़ितों की बातों को सुन उसकी जांच करा प्रभावी कार्यवाही की जाए। लंबे समय से लंबित विवेचनाओं को भी पूरा कराया जाए। उन्होंने सोनौली चौकी का निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को सीमा पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए।