सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपराध के रोकथाम व तलाश वाछित अपराध के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के कुशल प्रवेक्षण में आज दिनांक 7.10.2020 को मु0अ0सं0 203/2020 धारा 3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण धर्मराज निषाद उर्फ धनराज पुत्र रामाश्रय, धर्मेन्द्र पुत्र श्यामदेव व विहारी उर्फ तुफानी पुत्र रैतु साकिनान भारी वैसी नर्सरी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज को बृजमनगंज थाना के लेहडा मंदिर मोड़ से सुबह 10 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय में भेज दिया गया । तीनों गैंगेस्टरो को बृजमनगंज के थानाध्यक्ष संजय दूबे, हे0का0 प्रणयशील तिवारी, का0 कुलदीप कुमार, का0 राजीव कुमार यादव ने गिरफ्तार किया।