सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महाराजगंज: जनपद महराजगंज के लेहड़ा मंदिर के परिसर में प्रसाद विक्रेता के दुकान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। बता दे कि आज दिन बुधवार लगभग 2:00 बजे एक प्रसाद की दुकान मिट्ठू पुत्र जगई की प्रसाद की दुकान थी जिसमें सिलेंडर से आग लग गई। जगई का कहना है कि भक्तगण विभिन्न जगहों से आते हैं, और माता रानी के लिए प्रसाद बनाते हैं। उसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई और आनन-फानन में आग बढ़ती गई जब तक कि लोग इकट्ठा होते आग को बुझाते तब तक काफी नुकसान हो गया और संपत्ति प्रसाद नारियल घर के कुछ रखे बर्तन व कपड़े पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। गरीमत रहा की आस-पास की सारी दुकानें और सामान सुरक्षित है। दुकान मालिक मिट्ठू का रो रो कर बुरा हाल है।