नौतनवा: महराजगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत बिकाश योजनाओं को सुचारू रूप से सही दिशा देने और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समस्त ग्रामो में सम्पूर्ण बिकास कराना और लोगो को इसके प्रति जागरूक करना रहा ताकि समस्त ग्रमीणवासी ग्राम विकास को लेकर अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे।
इस कार्यशाला में समस्त बिभागी अधिकारियों द्वारा गांव को बिकसित करने के तौर तरीके और सुलभ रास्तो पर महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। इसी क्रम में प्लान प्लस के बारे में DPM दिव्यांशु श्रीवास्तव ने बताया कि डिजिटल सिग्नेचर ओर पेन कार्ड की अनिवार्यता प्रधान ओर सिकरेट्री के लिए जरूरी हैं। और साथ ही पंचायत में कार्ययोजना बनाने में फेसिलेट करने वाले फेसिलेटर अपनी पासबुक से ब्लाक में जमा किये गए अकॉउंट no ओर अपने दिए गए डाटा को ठीक ढंग से मिलान करवा लें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओ के बीमा पर जानकारी देते हुए कहा कि 1 लीटर दूध देने वाले गाय के लिए 3000 का बीमा ओर भैस के लिए 4000 का बीमा उपलब्ध है यानी अगर बीमा राशि 10000 हैं तो आपको 70 रुपये में 1 साल की बीमा का प्रावधान हैं।
इसी क्रम में ADPRO मनोज त्यागी ने बताया कि 18 दिसम्बर तक सभी लोग कार्ययोजना 2019-2020 अवश्य बनवाकर 31 दिसम्बर तक अपने ब्लाक के ado पंचायत के पास जमा करवा दे।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना गाँव के साथ प्रत्येक व्यक्ति के विकास के उद्देश्य से संबंधित हैं और जिससे देश का विकास और हम सबका विकास इस से जुड़ा है।