सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महाराजगंज: जनपद महराजगंज के फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला स्तर के पदाधिकारियों के गठन के क्रम में उत्तर प्रदेश के छात्र सभा अध्यक्ष शेषमणि गुप्ता द्वारा विभिन्न जिलों में अध्यक्षों को मनोनीत किया गया। वहीं महाराजगंज जनपद से करण वर्मा, जौनपुर से शिवम यादव ,सूरज कनौजिया आजमगढ़ ,चेतन पाल प्रयागराज ,अंकित सिंह कुशीनगर ,नरसिंह राणा मुरादाबाद ,नितेश वर्मा बाराबंकी, योगेश मिश्रा गोंडा, राघवेंद्र जी बलिया, शिव विनायक संतकबीरनगर ,हिमांशु मिश्रा सुल्तानपुर, जिसान खान कन्नौज ,अंकित यादव अंबेडकरनगर के पदाधिकारियों को शेषमणि गुप्ता ,छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष के अध्यक्षता में बुधवार को मनोनित किया गया।