डी बी एस न्यूज,काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में अब तक एक व्यक्ति की मौत और तीन व्यक्तियों के घायल होने की खबरें हैं। यह घटना काठमांडू के बाहरी इलाके में हुई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एनसेल नाम की एक टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी के हेडक्वार्ट्स पर यह ब्लास्ट हुआ है। कंपनी मलेशिया के एक्जियाता बेरहाद ग्रुप की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट शुक्रवार को शाम करीब आठ बजे ललितपुर के नाक्कू में जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई थी। यह जगह काठमांडू के साउथ-सेंट्रल से कुछ दूरी पर है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिन दो लोगों को चोट आई है उनकी पहचान सिंघा प्रसाद गुरुंग, प्रतिक्षा खडका और उरुषा मानाधार के तौर पर हुई है। तीनों का अस्पताल में इलाज जारी है। गुरुंग के पैर में चोट आई है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता उत्तम राज ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता लगा हैकि गुरुंग ने उस कंटेनर को लात मार दी थी जिसमें विस्फोटक था। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी ग्रुप ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही किसी को घटना की जगह पर देखा गया था।